पाली. राजस्थान के पाली (Pali) जिले के बगड़ी थाना इलाके में वृद्धा और उसकी बेटी की हत्या (Mother-daughter murder case) के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हत्या को अंजाम वृद्धा के सगे भतीजे ने ही दिया था. भतीजा बुआ और उसकी बेटी की हत्या कर गहने लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुटी है. मामले का खुलासा होने के बाद गांव में लोग हैरान रह गये कि क्या सगा भतीता भी ऐसा कर सकता है?
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मामला बगड़ी थाना इलाके के कंटालिया गांव से जुड़ा है. वहां आरोपी प्रकाश खींवाराम प्रजापत के घर आया था. खींवाराम की पत्नी अमृत देवी प्रकाश की बुआ थी. प्रकाश गुजरात के राजकोट से अपनी बुआ के घर आया था. वह 28 नवंबर की शाम को राजकोट से कंटालिया पहुंचा था. वह रातभर अपनी बुआ के घर रूका था.
कपड़े धोने के लकड़ी के पट्ठे से वारकर मारा
29 नवंबर को सुबह अमृति देवी (75 ) और उसकी दिव्यांग बेटी उकिया देवी (38) पत्नी मंगलाराम प्रजापत उसके लिये खाना बना रही थी. इस दौरान बुआ और उसकी बेटी के गहने देखकर प्रकाश के मन में लालच आ गया. उसने रिश्तों को ताक में रखकर मौका देख रसोई में खाना बना रही बुआ और बहन पर कपड़े धोने के लकड़ी के पट्ठे से जोरदार वारकर हत्या कर दी. उसके बाद उनके पहने हुये गहने खोल लिये. बाद में घर में रखे अन्य गहने और रुपये लेकर फरार हो गया. जाते समय घर के लॉक गया.
घटना 6 दिन बाद 5 दिसंबर को वारदात का पता चला
हत्या के बाद वहां कुछ खून फैल जाने से प्रकाश घबराकर गया था. इसलिये वह कुछ नकदी और गहने छोड़ गया. घर के लॉक लगा होने के कारण लोगों उनके घर की तरफ ध्यान नहीं दिया. घटना 6 दिन बाद 5 दिसंबर को जब मकान से बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ. इस पर उन्होंने पुलिस का सूचित किया.
मां-बेटी दोनों के शव पड़े मिले
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़ा तो उसमें मां-बेटी दोनों के शव पड़े मिले. इस पर पुलिस ने शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिर आगे की कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो प्रकाश के बारे में जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये प्रकाश को दबोचा. फिर उससे पूछताछ की तो मामले का पूरा खुलासा हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update