अश्लील वायरल VIDEO से दुखी हुईं एक्ट्रेस प्रिया गुप्ता ने की सुसाइड की बात, पुलिस से भी की अपील
News18Hindi Updated: November 26, 2019, 2:04 PM IST

प्रिया ने कहा, 'मेरी मेहनत का फल ये मिलेगा... मुझें नहीं जीना... मुझे रहना ही नहीं यहां पर'.
एक अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) होने के मामले में साेमवार को राजस्थानी एक्ट्रेस और डांसर प्रिया गुप्ता (Priya Gupta) उर्फ सोना बाबू (Sona Babu) सोशल मीडिया (Social Media) पर रूबरू हुई. फेसबुक लाइव में वायरल वीडियो को पूरी तरह से खारिज करते हुए प्रिया ने कहा, 'मेरी मेहनत का फल ये मिलेगा... मुझें नहीं जीना... मुझे रहना ही नहीं यहां पर'.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2019, 2:04 PM IST
जोधपुर. राजस्थानी एक्ट्रेस और डांसर प्रिया गुप्ता (Priya Gupta) उर्फ सोना बाबू (Sona Babu) के नाम से एक अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) होने के मामले में साेमवार को खुद प्रिया गुप्ता सोशल मीडिया (Social Media) पर रूबरू हुई. वायरल वीडियो को पूरी तरह से खारिज करते हुए प्रिया ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि 'मैं और मुझे जानने वालों को ये पता है कि वायरल वीडियो मेरा नहीं है लेकिन कोई है जो उसे बदनाम कर रहा है'.
प्रिया ने कहा कि, आज मेरे लिए ऐसा किया है, कल आपके घर की बहन-बेटी के लिए ऐसा होगा तो? प्लीज ऐसा करने वाले को ढूंढ़ों. प्रिया ने आगे कहा कि, 'ऐसा करने वाले का खुलासा नहीं हुआ तो मर जाऊंगी'. प्रिया ने कहा, 'मेरी मेहनत का फल ये मिलेगा... मुझें नहीं जीना... मुझे रहना ही नहीं यहां पर'. साेशल मीडिया पर प्रिया के स्टेटमेंट वाला ये वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पुलिस से अपील वीडियो वायरल करने वाले का पता लगाओप्रिया ने कहा कि लोग मुझ पर सवाल उठा रहे थे कि, 'मैं लाइव नहीं आई, लो मैंने अपना स्टेटमेंट दे दिया है. अब निवेदन है कि उस इंसान का पता लगा लो, पुलिस से भी निवेदन है कि जल्द से जल्द उनका पता लगा लें, ...और कुछ नहीं चाहिए. आज मेरे साथ ऐसा हुआ है कल कोई और लड़की बदनाम हो सकती है'.
यूट्यबू और वाट्सएप पर वीडियो वायरल
उल्लेखनीय है कि राजस्थानी हास्य, नृत्य और अभिनय के क्षेत्र में बहुत कम समय में प्रिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है. पीजी फिल्म्स नाम से प्रिया अपनी टीम के साथ म्यूजिक और वीडियो के लिए काम करती हैं.

फिलहाल, प्रिया के नाम से वायरल हुए अश्लील वीडियो को लेकर किसी थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि सोमवार को फेसबुक पर अपनी लाइव वीडियो में प्रिया पुलिस से भी गुहार लगाती नजर आई हैं. इसके बाद पुलिस क्या कदम उठाती है? और इस पूरे प्रकरण की जांच में कौन दोषी पाया जाता है अभी कहना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस कार्यालय पर बेरोजगार महिलाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने यूं घसीटा, खदेड़ा
VIDEO: ससुराल को लूट कर फरार हुईं ये लुटेरी दुल्हन
प्रिया ने कहा कि, आज मेरे लिए ऐसा किया है, कल आपके घर की बहन-बेटी के लिए ऐसा होगा तो? प्लीज ऐसा करने वाले को ढूंढ़ों. प्रिया ने आगे कहा कि, 'ऐसा करने वाले का खुलासा नहीं हुआ तो मर जाऊंगी'. प्रिया ने कहा, 'मेरी मेहनत का फल ये मिलेगा... मुझें नहीं जीना... मुझे रहना ही नहीं यहां पर'. साेशल मीडिया पर प्रिया के स्टेटमेंट वाला ये वीडियो भी वायरल हो रहा है.

प्रिया गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं (Photo Credit- facebook Profile)
पुलिस से अपील वीडियो वायरल करने वाले का पता लगाओप्रिया ने कहा कि लोग मुझ पर सवाल उठा रहे थे कि, 'मैं लाइव नहीं आई, लो मैंने अपना स्टेटमेंट दे दिया है. अब निवेदन है कि उस इंसान का पता लगा लो, पुलिस से भी निवेदन है कि जल्द से जल्द उनका पता लगा लें, ...और कुछ नहीं चाहिए. आज मेरे साथ ऐसा हुआ है कल कोई और लड़की बदनाम हो सकती है'.
प्रिया गुप्ता Sona Babu के स्टेटमेंट वाला Viral Video
Loading...
उल्लेखनीय है कि राजस्थानी हास्य, नृत्य और अभिनय के क्षेत्र में बहुत कम समय में प्रिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है. पीजी फिल्म्स नाम से प्रिया अपनी टीम के साथ म्यूजिक और वीडियो के लिए काम करती हैं.

प्रिया गुप्ता अपने टिकटॉक पर भी वीडियो पोस्ट करती रहती हैं (Photo Credit- facebook Profile)
फिलहाल, प्रिया के नाम से वायरल हुए अश्लील वीडियो को लेकर किसी थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि सोमवार को फेसबुक पर अपनी लाइव वीडियो में प्रिया पुलिस से भी गुहार लगाती नजर आई हैं. इसके बाद पुलिस क्या कदम उठाती है? और इस पूरे प्रकरण की जांच में कौन दोषी पाया जाता है अभी कहना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस कार्यालय पर बेरोजगार महिलाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने यूं घसीटा, खदेड़ा
VIDEO: ससुराल को लूट कर फरार हुईं ये लुटेरी दुल्हन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जोधपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 25, 2019, 4:20 PM IST
Loading...