पाली. राजस्थान के पाली (pali) के जैतारण में व्यापारी के साथ ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल व्यापारी को उसके रिश्ते के साले सहित 5 बदमाश ने आयकर अधिकारी बनकर आयकर बकाया होने और जांच पड़ताल के नाम पर 2 लाख 30 हजार रुपये का चूना लगा दिया. हालांकि सरपंच और पुलिस (Police) की सूझबूझ से बदमाश फरार होने में सफल नहीं हो सके, लेकिन इस घटना को लेकर लोग हैरान हैं.
बता दें कि करीब दोपहर 1 बजे बिजली घर चौराहा जैतारण में हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान की है. यहां 5 लोग खुद आयकर अधिकारी बनकर रविंद्र कुमावत की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने कुमावत को दुकान का रिकॉर्ड दिखाने को कहा.
फर्जी आयकर अधिकारी ने ऐसे फंसाया
फर्जी आयकर अधिकारी आरोपी सरवन कुमावत ने न सिर्फ दुकान का हिसाब-किताब देखने का नाटक किया बल्कि 3 महीने पहले व्यापारी बेंगलुरु पहुंचा था इसकी पूरी जानकारी दी. इसके साथ यह भी कहा कि आप हवाई यात्रा से बेंगलुरु पहुंचे थे. कितनी तारीख को वहां पर पहुंचे और वहां इतने दिन रुके और वापस निकले. यही नहीं, आरोपी ने व्यापारी को हवाई टिकट दिखाया तो वह एक बार हड़बड़ा गया. इसके अलावा बदमाशों ने हवाई यात्रा समेत विभिन्न जानकारी आयकर रिटर्न फाइल में दिखाने की बात कही. वहीं, दुकान की तलाशी के दौरान दो लाख 30 हजार रुपये जब्त करते हुए आरोपियों ने दुकानदार को जयपुर ले जाने की बात कहकर डराया दिया.
ऐसे खुली पोल
व्यापारी ने तुरंत निंबोल सरपंच अशोक कुमार को फोन कर इस घटना की पूरी जानकारी दी. जबकि सरपंच ने उनको दुकान पर रुकने को कहा, लेकिन आरोपी वहां से निकल गए. इस दौरान व्यापारी ने शक होने पर निंबोल सरपंच को बदमाशों के बर की तरफ निकलने की जानकारी दी. फिर सरपंच ने बर चौकी प्रभारी राज दीपेंद्र सिंह को जानकारी दी. चौकी प्रभारी ने सजगता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को बर में ही पकड़ लिया और चौकी ले जाकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि आरोपी तीन महीने से व्यापारी रेकी कर रहा था. यही नहीं, पुलिस को आरोपियों से ओर भी कई राज खुलने की संभावना है. वैसे सभी आरोपी सायरन लगी कार कार के सहारे भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Income tax, Income tax department, Pali news, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : March 18, 2021, 09:51 IST