राजस्थान के सिरोही की नगर परिषद में बुधवार को कर्मचारियों एक दिन के लिए पैनडाउन हड़ताल पर चले गए.
जानकारी के अनुसार परिषद में कार्यरत कर्मचारी फकीरचन्द के समर्थन में यह हड़ताल की गई. फकीरचंद के साथ दो दिन पहले एक व्यक्ति ने गैरकानूनी काम नहीं करने पर दुर्व्यवहार किया था. इसके बाद फकीरचंद ने आयुक्त को अपना त्याग पत्र सौंप दिया. इसी मामले में बुधवार को सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.
कर्मचारियों के अनुसार आराेपी शख्स शहर के एक व्यक्ति द्वारा एनओसी लेने की बात यह बखेड़ा किया गया था. फकीरचन्द के समर्थन में आए नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने बुधवार को इस संबंध में आयुक्त से कार्रवाही की मांग की ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो सके.
कर्मचारी फकीरचन्द ने बताया कि आयुक्त के मौजूदगी में हुए इस प्रकार के व्यवहार से वो आहत हैं और नौकरी छोड़ना ही सही समझते हैं. उनका कहना है कि प्रभावशाली व्यक्ति आए दिन कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार करते रहते हैं और प्रभाव के चलते उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई भी नहीं होती. वहीं, आयुक्त ने इस घटना की निंदा करते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 01, 2016, 19:55 IST