होम /न्यूज /राजस्थान /Jodhpur News: जोधपुर शहर की जनता परेशान, व्यापारियों को आर्थिक नुकसान, ये है वजह

Jodhpur News: जोधपुर शहर की जनता परेशान, व्यापारियों को आर्थिक नुकसान, ये है वजह

व्यापारियों की मांग को उठाने के लिए त्रिपोलिया बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी ने कई बार इस समस्या से जिम्मेदार ...अधिक पढ़ें

जोधपुर. सुनने में अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है. राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर और न्यायिक राजधानी के रूप में पहचाने जाने वाले जोधपुर शहर में मनमाने विकास के चलते व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहा है. शहर के त्रिपोलिया बाजार में इन दिनों सड़क निर्माण कार्य के चलते रोड को खोदी गई, लेकिन 20 दिनों से यह ऐसी ही खोदी हुई छोड़ दी गई. जिससे आम जनता को जहां परेशानी हो रही है वहीं, व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

व्यापारी संघ ने कही बार करवाया अवगत

व्यापारियों की मांग को उठाने के लिए त्रिपोलिया बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी ने कई बार इस समस्या से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. जिससे व्यापारियों को प्रतिदिन हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

यह कहना है इनका

त्रिपोलिया बाजार के कपड़ा व्यापारी महेंद्र जैन का कहना है कि विकास के नाम पर किस प्रकार से सड़कों को खोदा गया है. उसके कारण आम जनता तो परेशान हो ही रही है, हम व्यापारियों को भी प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिम्मेदारों को भी इस संबंध में अवगत करवाया लेकिन किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

एक तरफ जी-20 की चमक तो दूसरी तरफ ऐसा विकास

जोधपुर में 2 से 4 फरवरी तक जी-20 की अति आवश्यक बैठक भी आयोजित होने वाली है. जिसको लेकर शहर को चमकाने का भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर के भीतर की बात करें तो त्रिपोलिया बाजार में पिछले 20 दिनों से सड़कों को खोदा गया और कोई भी अधिकारी इसकी सुध लेने नहीं आया जिससे आम जनता के साथ ही व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Tags: Jodhpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें