प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में घास चर रहे गधे की मुंह में अचानक सांप आ जाने से दोनों मुश्किल में आ गए. इस अजब लड़ाई को वहां मॉर्निंग वॉक करने वाले कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल हुआ. राजस्थान के प्रतापगढ़ का यह वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक गधा और सांप दोनों के बीच अनूठी लड़ाई देखने को मिली. हुआ यूं कि प्रतापगढ़ जिले में खेत में घास चर रहे गधे के मुंह में अचानक एक सांप आ गया. घास चरने में खोये हुए गधे को जब तक इसका पता चला, तो वह मुंह में फंसे सांप से छुटकारा पाने के लिए छटपटाने लगा.
पीपलखूंट इलाके में गधे के जबड़े में फंस गया सांप
घटना प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट इलाके की बताई जा रही है. यहां माही नदी के तट पर गधा सुबह घास चरने में व्यस्त था. वह घास के लिये इधर-उधर मुंह मार रहा था. इसी दौरान उसके मुंह में वहां घास में बैठा सांप भी आ गया. सांप के बीच का हिस्सा गधे के मुंह में आया था. वह गधे के जबड़े में फंस गया. गधे ने सांप को छोड़ने के लिये काफी बार अपने सिर को झटके दिये, लेकिन वह उसके जबड़े से नहीं निकल पाया. गधे से ना निगलते बन रहा था और ना ही उगलते. इसके साथ ही गधे और सांप की लड़ाई शुरू हो गई.
मॉर्निंग वॉक करते लोगों ने देखा, डर से कोई आगे नहीं आया
इस दौरान सांप भी छटपटाता रहा. वह भी कुछ नहीं कर पा रहा था. इस छटपटाहट में सांप ने तीन-चार गधे को गले और मुंह पर काट लिया. कुछ देर तड़पने के बाद सांप ने दम तोड़ दिया. लेकिन वह गधे के जबड़े से नहीं छूट पाया. इस दौरान वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोग एकत्र हो गये. लेकिन डर के मारे कोई पास नहीं गया. वे वहीं पर उसका वीडियो बनाने लग गये. इस घटना के दो-तीन घंटे बाद सांप के जहर से गधे ने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
VIDEO: जब मालिक के परिवार को बचाने कोबरा से भिड़ा कुत्ता, जमकर हुआ संघर्ष, दोनों की मौत
आखिरकार गधे और सांप दोनों की ही मौत हो गई
गधे के जोर-जोर से मुंह हिलाने से सांप भी सकते में आ गया और इसी के साथ दोनों के बीच शुरू हो गई जिंदगी बचाने की जंग. दोनों के बीच एक-दूसरे से बचने और छूटने का संघर्ष काफी देर तक चला. लेकिन न तो गधा अपने मुंह से सांप को निकाल पाया और न ही सांप खुद को बचा सका. लड़ाई के बीच सांप ने गधे को कई बार काटा. आखिरकार दोनों की मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pratapgarh news, Rajasthan news in hindi, Viral video