पर की गई अनर्गल टिप्पणी के बाद निलंबित किए गए प्रतापगढ़ के कुणी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य
को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश और उनकी शिकायत के बाद स्कूल के पीटीआई
प्रधानाचार्य इकराम अजमेरी को शनिवार को दिन में ग्रामीणों और छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. बाद में शनिवार को रात को अजमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बाद पीटीआई शहजाद हुसैन को भी शनिवार शाम को एपीओ कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए शुक्रवार को छात्रों की ओर से स्कूल में श्रद्धाजंलि सभा करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी ने शहीदों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छात्रों को श्रद्धांजलि सभा नहीं करने दी. इससे आक्रोशित छात्रों और ग्रामीणों ने शनिवार को प्रतापगढ़-मंदसौर रोड़ जाम कर दिया और स्कूल के सामने प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 17, 2019, 11:01 IST