रिपोर्ट-मुकुल परिहार
जोधपुर. राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर और देश के सबसे सुरक्षित जिलों में एक माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में अब एक नया नवाचार देखने को मिल रहा है. जहां जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदी जेल स्टाफ एक साथ एक पंक्ति में राष्ट्रगान करते देखे जा रहे हैं. इस सकारात्मक पहल की जेल में बंद कैदी भी प्रशंसा कर रहे हैं . बंदियों ने इसे बहुत ही सकारात्मक एवं राष्ट्रभक्ति का जज्बा जगाने वाली पहल बताया. इस नई पहल के अनुसार जेल में सोमवार को परेड की शुरुआत राष्ट्रगान से होती है. जिसके तहत हर सोमवार को बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं उनके वार्ड में जाकर व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानी जाती है एवं उनका निराकरण किया जाता है.
जानकारी के अनुसार महानिदेशक कारागार भूपेंद्र कुमार के निर्देशानुसार राजस्थान की जेलों में राष्ट्रगान प्रत्येक सोमवार को परेड के साथ ही करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों की पालना में जोधपुर जेल में भी राष्ट्रगान हुआ और यह प्रत्येक सोमवार को होगा. जिसमें सभी बंदी भाग लेंगे एवं स्टाफ भाग लेगा. जोधपुर कारागृह में प्रतिदिन प्रातः जेल खुलने पर एवं सायंकाल जेल बंद होने से पहले सकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेरणादायक प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, हम चले नेक रस्ते पर भूलकर भी कोई भूल हो ना.. प्रार्थना पूर्व से ही हो रही है.
कैदियों ने की सराहना
जेल में इस नवाचार को लेकर बंद कैदियों ने भी इसकी सराहना की. जहां एक साथ एक पंक्ति में कैदियों के साथ ही पुलिस के जवान व जेल स्टाफ राष्ट्रगान करते देखे जा सकते हैं.
फिल्म अभिनेता सलमान खान भी चिंकारा शिकार मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में एक रात बिता चुके हैं जोधपुर की सेंट्रल जेल कई मामलों में भी सुर्खियों रहती है. इस जेल में कई बड़े आतंकी भी सजा काट चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur Central Jail, Jodhpur News, Rajasthan news