सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर चल रहा डेड लॉक टूट गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 100 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी.. लेकिन ढ़ाई साल बाद आई नियुक्तियों की यह पहली लिस्ट अपने साथ कई सवाल लेकर आई है. लिस्ट के बाद सियासी हल्कों में चर्चा है कि लंबे इंतजार के बाद एक जंबो लिस्ट आने की उम्मीद थी. लेकिन पीसीसी ने पहले चरण में केवल 100 ब्लॉक अध्यक्षों की ही नियुक्ति की है.
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. इसमें कांग्रेस ने 400 ब्लॉक बना रखे हैं. मतलब एक विधानसभा सीट में दो ब्लॉक, पहली लिस्ट में केवल 50 विधानसभा क्षेत्रों में 100 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. शेष 300 में नियुक्ति होना बाकि है. पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 23 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. वहीं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्रों में भी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्त की गई हैं. लेकिन इसके अलावा 7 मंत्री ऐसे हैं, जिनके यहां ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त नहीं किए गए. इन सात मंत्रियों में मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री महेश जोशी, मंत्री रमेश मीणा, मंत्री भजनलाल जाटव, मंत्री राजेन्द्र यादव, मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और मंत्री सुभाष गर्ग शामिल हैं. हालांकि मंत्री सुभाष गर्ग आएलडी के कोटे में मंत्री बने हैं.
इन चार के अलावा हारे हुए प्रत्याशी के यहां नियुक्ति नहीं हुई
संगठनात्मक दृष्टि से कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्ष का अपना महत्व होता है. चुनावों में टिकट बंटवारे के दौरान टिकट मांगने वाले उम्मीदवार को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी जाती है. ऐसे में हर मंत्री, विधायक व विधानसभा प्रत्याशी अपने विश्वासपात्र को ही ब्लॉक अध्यक्ष बनवाना चाहता है. लेकिन पहली लिस्ट में 4 विधानसभा प्रत्याशियों को छोड़कर पीसीसी ने किसी भी हारे हुए प्रत्याशी के यहां ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की. ये 4 लोग भी वो हैं, जो एआईसीसी और सीएमआर में अपनी दखल रखते हैं. जहाजपुर से विधानसभा प्रत्याशी रहे और एआईसीसी में सचिव धीरज गुर्जर, सलूम्बर से विधानसभा प्रत्याशी व स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, रेवदर से प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद नीरज डांगी और नोखा से विधानसभा प्रत्याशी व एग्री बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी अपने विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष बनवाने में कामयाब रहे.
जयपुर में 38 में से केवल 4 ब्लॉक अध्यक्ष
जयपुर जिले में कांग्रेस की 19 विधानसभा सीटें हैं. इसमें 38 ब्लॉक हैं, लेकिन जयपुर जिले से कांग्रेस ने केवल 4 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए हैं. इनमें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की विधानसभा क्षेत्र से साधूराम शर्मा को सिविल लाइन और राजकुमार बागड़ा को बनीपार्क से ब्लॉक अध्यक्ष बनाया है. वहीं मंत्री लालचंद कटारिया के विधानसभा क्षेत्र से राजेश कुमार लांबा को झोटवाड़ा और जितेन्द्र कायथवाल को वैशाली नगर ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया है. शेष विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं की गई है. जयपुर से हवामहल विधानसभा क्षेत्र से मंत्री महेश जोशी और कोटपुतली से मंत्री राजेन्द्र यादव के यहां भी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त नहीं किए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress News, Jaipur latest news today, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan Congress Committee, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड
IPL 2023 पर राहुल द्रविड़ की नजर, वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ी उतरेंगे खेलने, 17 नाम लिस्ट में शामिल