होम /न्यूज /राजस्थान /दुष्कर्म का आरोपी युवक निकला लड़की, मेडिकल रिपोर्ट देख भौचक्की रह गई पुलिस

दुष्कर्म का आरोपी युवक निकला लड़की, मेडिकल रिपोर्ट देख भौचक्की रह गई पुलिस

राजस्थान के सिरोही में जिस रेप के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा वह मेडिकल जांच में लड़की निकली. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के सिरोही में जिस रेप के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा वह मेडिकल जांच में लड़की निकली. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस को आरोपी पर विश्वास नहीं हुआ और उसने बहाना समझकर शंकर के दावे को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन वह बार-बार खुद के लड ...अधिक पढ़ें

जयपुर: राजस्थान के सिरोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने दावा किया कि वह लड़का नहीं, लड़की है…इसलिए वह दुष्कर्म कर ही नहीं सकती. पुलिस ने आरोपी की बातों पर पहले यकीन नहीं किया. लेकिन उसके बार-बार खुद को लड़की बताने पर मेडिकल परीक्षण करवाया गया. जब रिपोर्ट आई तो पुलिस भी भौचक्की रह गई.

सिरोही में 28 नवंबर को एक नाबालिग लड़की ने खुद के अपहरण और दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था. उसने पुलिस को बताया कि मेड़ा निवासी शंकर (25 साल) ने उसका अपहरण कर लिया और 2 दिनों तक उसके साथ रेप करता रहा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. लेकिन मेड़ा गांव में शंकर नाम का कोई युवक नहीं मिला. पुलिस ने पीड़िता से आरोपी का हुलिया पूछा और आरोपी को 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी शंकर ने बताया कि वह लड़की को लेकर जरूर गया था, लेकिन उसने दुष्कर्म नहीं किया. उसने यह भी दावा कि वह दुष्कर्म कर ही नहीं सकता, क्योंकि वह लड़का नहीं, लड़की है.

पुलिस को आरोपी पर विश्वास नहीं हुआ और उसने बहाना समझकर शंकर के दावे को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन वह बार-बार खुद के लड़की होने की बात पर अड़ा रहा. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया. रिपोर्ट देखकर पुलिस को यकीन नहीं हुआ. मेडिकल परीक्षण में शंकर का दावा सच साबित हुआ और वह पुरुष नहीं महिला है. वह 3 साल पहले एक बच्चे को भी जन्म दे चुकी है. पुलिस ने आरोप लगाने वाली लड़की और उसके परिजनों से दोबारा पूछताछ की. लड़की ने स्वीकार किया कि उसने झूठे आरोप लगाए थे. पुलिस ने नाबालिग लड़की का भी मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

मेडिकल में आरोपी के औरत होने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला तो झूठा पाया, लेकिन नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का दोषी पाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुरुष बनकर रह रही महिला ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी थी. भाई ने उसे कहीं बेच दिया था. खरीदने वाले ने उससे शादी कर ली. उसकी तीन साल की एक बेटी है. पति के छोड़ने पर वह घऱ चलाने के लिए लड़का बनकर रहती थी.

Tags: Rajasthan News Update, Rape Accused, Rape Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें