राजसमंद पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी
राजसमंद. राजस्थान में एक बार फिर से देवर भाभी की लव स्टोरी (Devar Bhabhi Love Story) सामने आई है. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली यह प्रेम कहानी सामने आने के बाद गुस्से में आए बड़े भाई ने अपने ताऊ के लड़के छोटे भाई को मौत के घाट (Murder) उतरवा दिया. इसके लिए उसने अपने भांजे को इस खौफनाक साजिश में शामिल किया. अपने खतरनाक प्लान को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए परिजनों के साथ न्याय की गुहार का नाटक किया. लेकिन पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इसका पूरा खुलासा कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शुक्रवार रात को सोनियाना गांव के पास लोडिंग ऑटो चालक मदनलाल रैगर का खून से लथपथ शव उसी के ऑटो में पड़ा मिला था. उसकी धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या की गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 6 टीमों का गठन किया था. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने इसकी कड़ी से कड़ी जोड़ी. पुलिस ने हत्या के आरोप में मदनलाल के ताऊ के लड़के नरेंद्र रैगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
Damad and Saas Love Story: पकड़ा गया अनोखा प्रेमी जोड़ा, सास पति से करती थी नफरत, पढ़ें वजह
कुछ माह पहले मदन और नरेन्द्र के बीच विवाद भी हुआ था
पुलिस पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि मदनलाल उसकी पत्नी से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. इस विवाद को लेकर कुछ महीनों पहले उनकी कहासुनी भी हो गई थी. लेकिन उसे शक था कि मदद कहीं न कहीं उसकी बीवी से संपर्क में है. ऐसे में उसने मदन को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई. उसने पैसे का लालच देकर अपने दूर के भांजे मुरली को अपने साथ वारदात में शामिल कर लिया. मुरली पर कर्ज चढ़ा हुआ था. वह रुपयों के लालच में हत्या करने के लिए तैयार हो गया.
बहू को लेकर फरार हुआ मनचला ससुर: 1 महीने के बाद अभी तक नहीं लगा सुराग, बेटा हैरान, पुलिस परेशान
नरेंद्र ने मुरली को पांच हजार रुपये दिए थे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या का आरोपी नरेंद्र वारदात के बाद से ही लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. वारदात के दिन वह फैक्ट्री में नौकरी पर गया था और वहां से रात को मेला देखने भी गया था. पीछे से मुरली ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मुरली ने मदनलाल की जब हत्या कर दी तो नरेंद्र ने उसे पांच हजार रुपये भी दिए थे. गांव के लोगों के बयान और घटनास्थल पर मुरली की बाइक के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तफ्तीश के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. उसने नरेंद्र के कहने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया.
.
Tags: Crime News, Love Story, Murder case, Rajasthan news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक