होम /न्यूज /राजस्थान /Dharm Parivartan: मुस्लिम युवक ने अपनाया हिन्दू धर्म, पहले लगाया तिलक फिर बोला- भारत माता की जय

Dharm Parivartan: मुस्लिम युवक ने अपनाया हिन्दू धर्म, पहले लगाया तिलक फिर बोला- भारत माता की जय

राजसमंद के नाथद्वारा में हिन्दू धर्म को अपनाने वाले युवक का कहना है कि उसके परिवार को इस पर कोई आपत्ति नहीं है.

राजसमंद के नाथद्वारा में हिन्दू धर्म को अपनाने वाले युवक का कहना है कि उसके परिवार को इस पर कोई आपत्ति नहीं है.

Rajasthan Religion Conversion: राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में एक नाबालिग मुस्लिम युवक ने स्वेच्छा से हिन्दू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजसमंद के नाथद्वारा की घटना
युवक बोला श्रीनाथजी से हुआ प्रभावित
हिन्दू सेवा संस्थान की बैठक में किया धर्म परिवर्तन

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले में एक नाबालिग मुस्लिम युवक ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म को अपना लिया है. राजसमंद में स्थित नाथद्वारा नगर में श्रीनाथजी भगवान से प्रभावित होकर एक मुस्लिम युवक ने बुधवार को सनातन हिंदू धर्म अपना लिया. नाथद्वारा नगर के गणेश टेकरी पर बुधवार को हिन्दू सेवा संस्थान की पहली बैठक में नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया था. इस दौरान अपने मित्रों से साथ पहुंचे मुस्लिम युवक ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाया. उसके बाद वहां भारत माता के जयकारे लगाए गए.

जानकारी के अनुसार, संस्थान कि बैठक में पहुंचे गरीब नवाज कॉलोनी निवासी नाबालिग मुस्लिम युवक ने सनातन संस्कृति और श्रीनाथजी से प्रभावित होकर हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जताई. इस पर सभी ने तालियां बजाकर उसका स्वागत किया. उसके बाद उसे तिलक लगाकर सनातन धर्म में प्रवेश करवाया गया. इस मौके पर युवक ने बताया कि वह हिन्दू भाइयों के साथ खेलकूद कर बड़ा हुआ है. तभी से उसके मन में हिन्दू धर्म के प्रति आस्था जागृत हुई.

राजस्थान में धर्मांतरण का बड़ा खेल: जयपुर में 250 लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर! 

श्रीनाथजी से प्रभावित
युवक के मुताबिक श्रीनाथजी से प्रभावित होकर उनकी प्रेरणा से उसने हिन्दू धर्म अपनाया है. इस बारे में उसके पिता और अन्य परिजनों को भी पता है. उसके पिता को इसमें कोई दिक्कत नहीं है. फिलहाल युवक ने सनातन धर्म अपनाने की शिक्षा प्रक्रिया पूरी की है. सब कुछ सही रहा तो आगामी दिनों में उसका हिंदू नामकरण और अन्य विधि विधान से अन्य कार्यक्रम संपन्न करवाए जाएंगे.

धर्म परिवर्तन को लेकर कई बार गरमा चुकी है राजनीति
इस मौके पर आयोजित बैठक में संस्थान अध्यक्ष रतन सिंह ने जिले की नई कार्यकारणी घोषित की. इसमें जिलाधर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी को संरक्षक और कोमल सोनी को महिला जिलाध्यक्ष बनाया गया. वहीं मुकेश कुमावत, प्रताप सिंह, मानवेन्द्र सिंह झालम और रीना कुंवर को पदाधिकारी बनाया गया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले दिनों में धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसको लेकर राजनीति भी कई बार गरमा चुकी है.

Tags: Conversion case, Hinduism, Rajasthan news, Religion change case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें