राजस्थान के राजसमंद (Rajsamand )जिले में रविवार शाम भगत सिंह ग्रुप के ग्रैंड मास्टर और फिल्म कलाकार शिफूजी शौर्य (Grand Master Shifuji ) पंहुचे. इस नवरात्री के मौके पर उन्होंने माता रानी के मंदिर मे पूजा अर्चना करने के बाद कस्बे की सड़कों पर एक विशाल रोड शो (road show) किया. अपने चहेते फिल्म कलाकार को देखने और उनके साथ सेल्फी (Selfie) लेने की होड़ मची रही.
विशाल रैली के साथ शिफूजी दरीबा मार्ग स्थित वेदांता ग्रुप के स्टेडियम पंहुचे, जहां शहीद भगतसिंह संगठन (Shaheed Bhagat Singh Organization) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर शिफूजी ने गर्भ में ही बेटियों की हत्या करने की प्रथा का पुरजोर विरोध किया और युवाओं को इस कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए आह्वान भी किया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) में विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारियों एवं सैनिकों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान शिफूजी ने कहा कि आज के युवा को इंटरनेट सब सिखा देता है, युवा अपना भला खुद समझ सकते हैं. वहीं सड़क सुरक्षा (road safety) के आवश्यक दिशा निर्देशों पर कहा कि देशवासियों को देश के संविधान का पालन करना चाहिए. कार्यक्रम खत्म होने के बाद होटल परिसर से स्टेडियम तक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में शिफूजी के साथ बड़ी संख्या में युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 07, 2019, 12:24 IST