राजस्थान के राजसमंद जिले (Rajsamand) में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कैमिकल से भरा एक टैंकर (Chemical-filled Tanker) बेकाबू होकर पास से गुजर रही एक मारुति वैन पर पलट (Accident) गया. इससे वैन टैंकर के नीचे दब गई और उसमें सवार एक ही परिवार को 9 लोगों (9 people) की मौके पर ही मौत ( death) हो गई. सूचना के बाद जिला कलक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 4 थानाधिकारी मौके पर पंहुचे. पुलिस-प्रशासन ने क्रेन की मदद से सभी शवों को वैन से बाहर निकवाकर चारभुजा सीएससी की मोर्चरी मे रखवाया. मृतकों में दो बच्चे, चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार हादसा चारभुजा थाना इलाके में देसूरी की नाल में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. वहां कैमिकल से भरा एक टैंकर जा रहा था. इस दौरान रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों को बचाने के चक्कर में टैंकर अंसतुलित हो गया. इससे चालक घबरा गया. टैंकर एक बाइक को टक्कर मारकर पास से गुजर रही मारुति वैन पर जा गिरा. इससे वैन टैंकर के नीचे दब गई और उसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के थे.
वैन में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के शाहपुरा के रहने वाले थे. वे पाली में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस अपने घर शाहपुरा लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया और सभी मारे गए. पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है. घटना के बाद पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई.
टैंकर वैन के ऊपर गिरने से वह पूरी तरह से पिचक गई और शव उसमें चिपककर रह गए. शवों की हालत को देखकर मौके पर मौजूद लोगों के आंसू निकल पड़े. हादसे के बाद वहां यातायात बंद करवा दिया गया. इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 23, 2019, 14:10 IST