राजस्थान के राजसमंद में जमीनी विवाद (Land Disputes) के चलते मार्बल व्यवसायी (Marble merchant murder) की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Rajsamand Police) ने 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना जिले के देवगढ़ थानाक्षेत्र के बोर तलाई गांव की है, जहां जमीनी विवाद के चलते मार्बल व्यवसायी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शंकरलाल के रूप में हुई, जो भीलवाड़ा (Bhilwara) के करेडा गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार शंकरलाल अपनी मार्बल खान से वापिस अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान युवकों ने उसे लाठियों से जमकर पीटा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में देवगढ़ में भर्ती कराया, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उदयपुर (Udaipur) रेफर किया गया, जहां रास्ते मे शंकरलाल की मौत हो गयी.
परिजनों के मुताबिक शंकरलाल की पहले से ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी. जमीन बेचने को लेकर उसके कई रिश्तेदार उससे नाराज चल थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने मंगलवार को योजना बनाकर उसकी गाड़ी को रोका और उस पर लाठियों से हमला कर दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 02, 2019, 14:57 IST