राजस्थान के नाथद्वारा थानाक्षेत्र के कोठारिया गांव में अवैध निर्माण (Illegal Construction) करने के दौरान लड़ाई-झगड़े की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर कुछ लोगों ने हमला (Attack on Police) कर दिया. इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी का मेडिकल (Medical of Police personnel) करवाया गया और फिर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि जब कोठारिया में पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी उसी समय एक पक्ष आक्रोशित हो गया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. इतना ही नहीं आक्रोशित पक्ष ने पुलिस पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया.
अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी में जा बैठे. इसके बाद भी आक्रोशित पक्ष ने उनका पीछा किया और गाड़ी पर भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जिले में लगातार पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना को लेकर अधिकारियों में चिंता बनी हुई है.
गौरतलब है कि भीम थाना क्षेत्र के पदमेला में इसी प्रकार जमीनी विवाद में तफ्तीश करने गए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 04, 2019, 19:23 IST