राजस्थान (Rajasthan) में राजसमंद (Rajsamand) जिले के कुंवारिया कस्बे में गुरुवार की शाम पारिवारिक विवाद (Family Dispute) के चलते दो पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कहासुनी से शुरू हुई बात लाठी भाटा के साथ जंग में तब्दील हो गई.
इस झगड़े में घायल हुए करीब 8 लोगों को कुंवारिया पीएससी में जिनमें से 4 को प्राथमिक इलाज देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी 4 घायलों को प्राथमिक इलाज देने के बाद छुट्टी दे दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. डॉक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती चार घायलों में से तीन की हड्डियों में फ्रैक्चर (
मारपीट के स्थान पर एक मोबाइल और कपड़े की दुकानों को भी क्षति पहुंचाई गई है. पुलिस के मुताबिक विवाद पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने पति से छुटकारा पाने के लिए अपने पीहर रहने के लिए चली गई थी. इसी के चलते गुरुवार को दोनों पक्ष बाजार में आमने-सामने हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 11, 2019, 11:36 IST