होम /न्यूज /राजस्थान /खाना नहीं बनाया तो कर दी पत्‍नी की हत्‍या

खाना नहीं बनाया तो कर दी पत्‍नी की हत्‍या

पति की बात न मानने की कीमत पत्‍नी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पत्‍नी की ना फरमानी से नाराज पति ने उसे बच्‍चों के सामने ही कुल्‍हाड़ी से काट डाला। पुलिस ने हत्‍यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पति की बात न मानने की कीमत पत्‍नी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पत्‍नी की ना फरमानी से नाराज पति ने उसे बच्‍चों के सामने ही कुल्‍हाड़ी से काट डाला। पुलिस ने हत्‍यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पति की बात न मानने की कीमत पत्‍नी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पत्‍नी की ना फरमानी से नाराज पति ने उसे बच्‍चों के सामन ...अधिक पढ़ें

  • News18
  • Last Updated :

    पति की बात न मानने की कीमत पत्‍नी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पत्‍नी की ना फरमानी से नाराज पति ने उसे बच्‍चों के सामने ही कुल्‍हाड़ी से काट डाला। पुलिस ने हत्‍यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    दैनिक भास्‍कर की रिपोर्ट के अनुसार, राजसमंद जिले के अंतर्गत आने वाले कुंभल थाना क्षेत्र के दुदालिया स्थित गुर्जरों की भागल गांव में रहने वाले खेमराम गुर्जर ने जब अपनी पत्‍नी से खाना बनाने को कहा तो उसने मना कर दिया। इससे गुस्‍साए खेमराज ने घर में रखी कुल्‍हाड़ी से पत्‍नी सीता देवी गुर्जर को काट डाला।

    वारदात के वक्‍त महिला के चीखने-चिल्‍लाने की आवाज सुनकर जब उसका जेठ उसे बचाने दौड़ा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा था घायल हालत में सीता बुरी तरह तड़प रही थी। जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

     

     

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें