राज्यवर्धन सिंह राठौर. (फाइल फोटो)
जयपुर. भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कोरोना वायरस के हालात को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि राज्य को मिलने वाले बजट में इजाफे के बावजूद प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू बेड कि इतनी कमी क्यों है. उन्होंने कहा, '2019-20 में राजस्थान सरकार के पास खर्च करने के लिए 67 हजार 268 करोड़ रुपए थे और 2020-21 में राजस्थान सरकार के पास खर्च करने के लिए थे 90 हजार 963 करोड़ रुपए. पहली कोरोना लहर से दूसरी कोरोना लहर के बीच में टोटल पैसा राजस्थान सरकार के पास 1 लाख 58 हजार 231 करोड़ रुपए. प्रश्न साफ सरल इतना है कि राजस्थान सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने, आईसीयू बेड की तैयारी करने के अंदर इस 1 लाख 58 हजार करोड़ 231 करोड़ रुपए में से कितना प्रतिशत खर्च किया.'
इस दौरान जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद ने राजस्थान सरकार के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी से मिले पत्र का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'राजस्थान सरकार के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है मुझे और उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो रही है. और इसके उपचान हेतु जिला-स्तर पर जो चिकित्सकीय उपकरणों की जो कमी है वह महसूस हो रही है. और उन्होंने 111 वस्तुओं की लिस्ट दी है, जो तकरीबन 3 करोड़ 66 लाख रुपए में आ सकते हैं. ये चार मई की चिट्ठी है और 6 मई को ही मैंने अपने सांसद कोष से एक करोड़ रुपए दिए.'
गौरतलब है कि राजस्थान में बुधवार को कोराना वायरस संक्रमण के 16,815 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 155 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी 1,96,683 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है. राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,021 लोगों की जान जा चुकी है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,815 और संक्रमित मिले हैं. इसमें जयपुर में 3301, उदयपुर में 1452, जोधपुर में 1401, अलवर में 901, गंगानगर में 836, कोटा में 678, बीकानेर में 609, हनुमानगढ़ में 602, सीकर में 561, चूरू में 529 नए रोगी शामिल हैं. इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 17,022 और मरीज ठीक हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, Coronavirus, Rajasthan news, Rajyavardhan singh rathore
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ