देवनगरी सिरोही का लाल जम्मू कश्मीर में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहा था. इस बीच एक गोली वीर सपूत को रक्त रंजीत कर गई.
देश के लिए जान देने और वतन के नाम कुछ करने के इरादे से ही चार साल पहले सिरोही के नागाणी निवासी रमेश कुमार चौधरी ने आर्मी ज्वॉइन की थी.
एएसपी प्ररेणा शेखावत ने बताया कि सेना से रमेश के शहीद होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि रविवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में रमेश शहीद हो गए. उनका पार्थिव उनके निवास स्थान लाया जाएगा और मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्ठी होगी.
देवनगरी के लाल का लहू देश के काम आया, इस जज्बे से सर गर्व से ऊपर हुआ, लेकिन दूसरी तरफ अपने एक वीर सपूत को खोने की सूचना जैसे ही जिले में पहुंची माहौल गमगीन हो गया. हर तरफ उसके शहादत की चर्चा थी.
लोगों ने कहा कि रमेश ने पूरे देश में देवनगरी का नाम अमर कर गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 12, 2016, 12:50 IST