होम /न्यूज /राजस्थान /VIDEO: 'गद्दार' विवाद के बाद पहली बार साथ नजर आए अशोक गहलोत और सचिन पायलट, कहा- जब राहुल गांधी ने कह दिया तो...

VIDEO: 'गद्दार' विवाद के बाद पहली बार साथ नजर आए अशोक गहलोत और सचिन पायलट, कहा- जब राहुल गांधी ने कह दिया तो...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट. (एएनआई)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट. (एएनआई)

Sachin Pilot Ashok Gehlot: अशोक गहलोत ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में सचिन पायलट को 'गद्दार' करार दे ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री को ‘गद्दार’ बताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को सचिन पायलट के साथ नजर आए. दोनों नेताओं ने 4 दिसंबर को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान में प्रवेश करने की बात कही. दरअसल, गहलोत ने बृहस्पतिवार को एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि पायलट ‘गद्दार’ हैं, जो उनकी जगह नहीं ले सकते, क्योंकि उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी. दोनों नेताओं के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए राहुल गांधी ने सोमवार को इंदौर में कहा कि दोनों नेता पार्टी के लिए एसेट्स (धरोहर) हैं.

राहुल गांधी के गहलोत-पायलट पर दिये बयान में बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘राहुल गांधी हम सबके नेता है. जब राहुल गांधी ने कहा है कि एसेट्स (धरोहर) है तो फिर एसेट्स हैं. फिर चर्चा किस बात की.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही है. आजादी से पहले और आजादी के बाद, जो नंबर एक नेता होता है उनके अनुशासन में पार्टी चलती हैं. हमारे यहां राहुल गांधी के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती.’

उन्होंने कहा कि सभी नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को राज्य में एक साथ मिलकर सफल बनायेंगे. गहलोत ने कहा कि जब राहुल गांधी ने कह दिया है कि एसेट्स है तो इसका मतलब यह भी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता भी एसेट्स है. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी कहा कि राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का राजस्थान में अधिकतम उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रा राज्य में 12 दिन बिताएगी और यह सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी के साथ एक ऐतिहासिक यात्रा होगी.

दोनों नेताओं के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी एकजुट है. उन्होंने जयपुर में कहा, ‘हम साथ हैं. इधर अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक है. राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही पार्टी के लिए संपत्ति हैं.’

Tags: Ashok gehlot, Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi, Sachin pilot

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें