सवाई माधोपुर. बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रणथम्भौर में तीन दिन की छुट्टियां बिताकर आज वापस रवाना हो गये. अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) के जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि (Tigress Riddhi) के दीदार किये. वहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह (Wedding Anniversary) को भी राजस्थान में सेलिब्रेट किया. उसके बाद अक्षय कुमार आज सपरिवार यहां से रवाना हो गये. अक्षय कुमार यहां गत रविवार को आये थे. अक्षय कुमार ने अपने रणथम्भौर विजिट के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में शेयर किये हैं. वे इस विजिट से काफी खुश दिखायी दिये.
अक्षय कुमार रविवार को रणथम्भौर आने के बाद आसपास के इलाके में घूमे. इस दौरान उन्होंने एक खेत में बंधी गायों को बेटी नितारा के हाथ से रोटी खिलाई. अक्षय कुमार ने इसका वीडियो भी बनवाया और बाद में उसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर भी किया था. इसके साथ ही अक्षय ने लिखा था कि ‘मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना और पेड़ों की ठंडी हवाएं एक अलग ही खुशी है अपने बच्चे को ये सब महसूस करवाने में. अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पर सुहागा’.
सोने पे सुहागा माँगा था, ये तो उस से भी बढ़ कर हो गया. Absolutely fascinated to see this majestic beauty today. Mission Ranthambore accomplished. Copy that ! pic.twitter.com/f7uXdEeVJm
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2022
अक्षय ने लिखा ‘मिशन रणथम्भौर पूरा’
उसके बाद अक्षय कुमार सोमवार को रणथम्भौर टाइगर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी पर गये. वहां उन्हें जोन नंबर तीन में स्वछंद घूमती बाघिन रिद्धि के दीदार किये. उन पलों को अक्षय कुमार ने अपने कैमरे में भी कैद किया. यही नहीं उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुये लिखा कि ‘सोने पे सुहागा मांगा था, ये तो उस से भी बढ़ कर हो गया. आज इस राजसी सुंदरता को देखकर बिल्कुल मोहित हो गया. मिशन रणथंभौर पूरा किया’.
शादी की 21वीं सालगिरह को किया सेलिब्रेट
सोमवार को ही अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी की 21वीं सालगिरह थी. दोनों ने इसे रणथम्भौर स्थित होटल में सेलिब्रेट किया. उसके बाद आज अक्षय वापस रवाना हो गये. इससे पहले होटल के स्टाफ उनके साथ फोटो शूट कराये. अक्षय सबसे दिल खोलकर मिले. अक्षय के वीडियो और फोटोज से साफ झलक रहा था कि वे इस विजिट से काफी खुश हैं और तरोताजा होकर यहां से लौट रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Ranthambore tiger reserve, Sawai madhopur news