सवाईमाधोपुर जिले के रामनगर ढोसी गांव के राशन डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीण राशन सामग्री के लिए तरस रहे हैं. राशन न मिलने से इलाके के लोगो को जीवन यापन में भारी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक राशन डीलर दो महीने से राशन का वितरण नही कर रहा है. चीनी, गेंहु और केरोसिन जैसी सामाग्री से ग्रामीणों को महरूम होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि राशन डीलर अपने चहेते को सुबह शाम मौका निकालकर समाग्री बांट देता है.
इसके अलावा लोगो ने कहा कि डीलर अन्य ग्रामीणों को राशन खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है. ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर से मामले की शिकायत की. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर रसद विभाग के अधिकारियो को व्यवस्था कर राशन बंटवाने के निर्देश दिए हैं.
राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य की दुकान खोलकर गरीबो को सामान्य जीवन बिताने के लिए गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन जैसी आम सामाग्री उचित दर पर मुहैया कराई जाती हैं. एक सर्वे के मुताबिक शायद ही कोई राशन डीलर तय समय के अनुसार दुकान खोलता हो और सामाग्री का वितरण करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 16, 2018, 18:30 IST