सवाई माधोपुर जिले के भाड़ोती कस्बे में रविवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार पेड़ से जा टकराई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सवाई माधापुर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से 2 गंभीर घायलों को स्थिति नाजुक होने पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में ली.
सवाई माधोपुर से 4 दोस्त शादी समारोह में शरीक होने दौसा जिले के लालसोट गए थे. तभी शादी समारोह से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि वापस लौटते समय ड्राईवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. जिसमें चालक राजेन्द्र वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं अन्य चार घायलों का इलाज जारी है. जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 04, 2018, 13:44 IST