बेटी का ढोल नगाड़े के साथ आरती उतारकर स्वागत करते परिजन.
रिपोर्ट – गजानंद शर्मा
सवाई माधोपुर. चौथ का बरवाड़ा में एक परिवार को बेटी का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि अस्पताल से घर तक नवजात का जुलूस निकाला और घर लाकर उसकी आरती उतारी. कस्बे में पहली बार ऐसा नजारा देखकर लोगों ने इस परिवार की जमकर सराहना की और बालिका सशक्तिकरण के लिए इसे एक अच्छा उदाहरण बताया. जब अस्पताल से नवजात और प्रसूता को छुट्टी मिली तो ढोल नगाड़ों के साथ एंबुलेंस में इन्हें रवाना किया गया. चौथ का बरवाड़ा बस स्टैंड मुख्य बाजार होते हुए बैंड बाजों के साथ नवजात बालिका घर पहुंची. उसी तरह से सारी रस्में अदा की गईं, जैसी बेटा होने पर आम तौर से की जाती हैं.
चौथ का बरवाड़ा निवासी महेंद्र कुमार सोनी के बेटे तरुण कुमार सोनी की पत्नी ने गुरुवार को एक बालिका को जन्म दिया. बालिका का जन्म सवाई माधोपुर स्थित ज़िला अस्पताल में हुआ. सोनी ने बताया कि बहू की पहली डिलीवरी और बालिका होने पर पूरे परिवार में जोरदार खुशी हुई. ऐसे में उन्होंने बालिका को धूमधाम से घर ले जाने का निर्णय लिया.
तरुण कुमार सोनी ने बताया कन्या को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. बालिका का जन्म होने पर पूरे परिवार में जबरदस्त खुशी है. इसी के चलते ढोल नगाड़ों के साथ बालिका को लाया गया. उन्होंने कहा बालक बालिका एक समान हैं. ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी बालिकाओं को अधिक प्रोत्साहन देने की जरूरत है. इधर, सरपंच सीता सैनी ने कहा चौथ का बरवाड़ा को ईको फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित किया गया है. इसके तहत पंचायत की साधारण सभा में बेटी के जन्म पर कई कार्यक्रम होते हैं और बधाई पत्र भी दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Sawai madhopur news