किसानों की मांगों के चलते भारतीय किसान संघ का पिछले काफी समय से जारी आन्दोलन अभी भी थमने का नाम नही ले रहा है. भारतीय किसान संघ के बैनर तले सोमवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट के समक्ष किसान संघ के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और धरना दिया. किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
भारतीय किसान संघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा है की सभी कृषि जिंसों के बाजार मूल्य व घोषित समर्थन मूल्य की अंतर राशि का भुगतान मध्य प्रदेश की तर्ज पर किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाए. किसानों की कर्ज माफी योजना के तहत बैंक ऋण को बिना किसी श्रेणी में रखते हुए माफ किया जाए.
सूखाग्रस्त जिला होने के कारणों किसानों से किसी भी तरह के ऋण आदि की वसूली बंद करवाई जाए. किसानों की खरीफ फसलों के खराबे का शीघ्र मुवावजा दिया जाए. नेशनल पार्क के आसपास बसे गांवों के किसानों को विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाए. भारतीय किसान संघ ने चेतावनी देते हुए कहा की जब तक उनकी 10 सूत्री मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा.
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामवतार मीणा ने कहा सरकार कर्ज के लिए किसानों को बांटे नहीं, बल्कि सभी किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 19, 2018, 17:16 IST