गणगौर पावन पर्व पर मंगलवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया एवं पुराने शहरी क्षेत्र में शाही अंदाज में गणगौर की सवारी निकाली गई जिसमें बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. जयपुर की तर्ज पर जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र में निकाली गई गणगौर की सवारी को स्थानीय विधायक दिया कुमारी एवं नगर परिषद सभापति विमला शर्मा ने इसर गणगौर की पूजा अर्चना कर रवाना किया. यह सवारी शिवमंदिर विजेश्वर ट्रस्ट से रवाना होकर बजरीया के मुख्य मार्गो से होते हुए ट्रक युनियन इन्द्रा सर्किल कलेक्ट्रेट चौराहा होकर वापस शिवमंदिर विजेश्वर ट्रस्ट पहुंची.
गणगौर की सवारी बैण्ड की धुनों के साथ बड़े ही लाव लश्कर से शाही अन्दाज में निकाली गई. इस दौरान विभिन्न मनमोहक झॉकियां भी थीं. इस दौरान इसर और गणगौर को पालकी में बैठाकर इसर गणगौर की पालकी को कंधों पर लेकर लोग चले. गणगौर की सवारी में हाथी, ऊंट, घोड़े सहित बग्घियों को शामिल किया गया था.
गणगौर माता की पालकी उठाने वाले कहार भी एक ही तरह की लाल रंग की पोशाक में नजर आ रहे थे. बजरिया क्षेत्र में निकाली गई गणगौर की सवारी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह नजर आया और इस दौरान बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया, इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक चौबंद रही. ( रिपोर्ट - गिरिराज शर्मा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 20, 2018, 22:15 IST