आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धौलपुर की घटना के बाद अपने तेवर और तल्ख कर लिए हैं. धौलपुर में
की घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार हवाई फायर कर डराने की कोशिश कर रही है. नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार गुर्जरों को उकसाए नहीं, अन्यथा उसे
रविवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने समाज से वादा किया था,
लेकिन अब वे वादा खिलाफी कर नया बहाना बना रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कल मंत्री विश्वेन्द्र सिंह आए थे बात करने के लिए,
लेकिन उनके पास आरक्षण का कोई मसौदा नहीं था. वे केवल यहां का नजारा देखकर चले गए. इससे लग रहा है कि सरकार गंभीर नहीं है. बैंसला ने कहा कि
गुर्जर कोई कमेटी नहीं बनाएंगे. सरकार की ओर से आज भी कोई संदेश नहीं मिला है. ऐसे में आंदोलन लगातार जारी रहेगा. अगर यही हाल रहा तो समूचा राज्य आंदोलन की चपेट में आ जाएगा.
कर्नल बैसला के पुत्र विजय बैंसला ने धौलपुर की घटना को दमनकारी बताते हुए कहा कि पुलिस हवाई फायर करके डराने का प्रयास कर रही है. ऐसा किया तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने सरकार को चेताया कि वह गुर्जरों को उकसाने का काम नहीं करें.
दूसरी तरफ मलारना रेलवे ट्रैक पर तंबुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुर्जर आंदोलनकारी खाद्य सामग्री और रजाई-गद्दे जुटाने में लगे हुए हैं. वहीं कई लोग आंदोलनकारियों को आर्थिक सहायता भी दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 10, 2019, 17:55 IST