सवाई माधोपुर जिले में बजरी माफिया मरने मारने पर उतारू हो गए हैं. बजरी के अवैध खनन के चलते बजरी माफिया ने बौंली तहसील क्षेत्र के हथडोली ग्राम पंचायत के सरपंच रघुवीर मीणा पर एक राय होकर हमला कर दिया, जिससे रघुवीर मीणा की मौत हो गई. सरपंच की मौत के बाद से ही बौंली कस्बे में तनाव के हालात है. घटना से गुस्साए दर्जनों ग्रामीण बौंली थाने पर जमा होकर के पुलिस प्रशासन के विरोध में लामबंद हैं. घटना की संवेदनषिलता देखते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर है. वहीं एहतिहात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
घटना के अनुसार रात को सरपंच रघुवीर मीणा ने पंचायत क्षेत्र में अवैध बजरी खनन होने की सूचना खनन विभाग की टीम को दी थी. सूचना के बाद खनन विभाग की टीम के साथ सरपंच रघुवीर मीणा भी मौके पर पहुंचे, जहां बजरी माफिया ने हमला करते हुए सरपंच को विशेष रूप से निशाना बनाया.
गंभीर अवस्था में सरपंच को बौंली अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई. सरपंच की मौत के बाद से ही हथडोली ग्राम पंचायत और बौंली थाने पर बवाल मचा हुआ है. फिलहाल घटना के मामले में पुलिस प्रशासन और खनन विभाग ने चुप्पी साध रखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 15, 2018, 18:18 IST