जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में मंगलवार को हुए एक शादी चर्चा का विषय बन गई. यहां एक जापानी युवती ने भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई है. जानकारी के अनुसार बीती रात एक मैरिज संपन्न हुई इस शादी में जापान से आए युवती के परिजनों ने भी भाग लिया. ठेठ ग्रामीण भारतीय अंदाज हुई इस शादी में जापान से आए मेहमानों ने भारतीय रीतियों को समझा.
जानकारी के मुताबिक कस्बे के लक्ष्मीनारायण मीणा का बेटा अजय एक जापानी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. उस ही कंपनी में ही काम करने वाली जापानी युवती लुलु से अजय की दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
इसके बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली. शुरुआत में तो इन दोनों की शादी के लिए परिजन सहमत नहीं हुए. लेकिन, बाद में मान गए. इसके बाद दोनों की धूमधाम से शादी हो गई.
लुलु के पिता यांग चुग सेंगा और उसकी मां यू योंग शिया ने और जापान से आए उनके रिश्तेदारों ने शादी में वे सभी रस्मेंं की जो एक भारतीय विवाह पद्धति में की जाती हैं. शादी से पहले दुल्हे अजय का लग्न-टीका भी किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 07, 2018, 10:39 IST