सवाई माधोपुर में रेडियो किसान दिवस के मौके पर आज प्रसार भारती द्वारा जिला मुख्यालय के आलनपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें जिले के प्रगतिशिल किसानों को प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया. किसान सम्मेलन के दौरान प्रसार भारती एंव कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को उन्नत कृषि करने के आधुनिक तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.
इसके अलावा किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार करनें की तकनीकियों की जानकारी भी दी गई. इस दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
किसान सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने खेती को लेकर एक दूसरे के साथ अपने अनुभव बांटे. प्रसार भारती द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान उपजिला कलेक्टर लक्ष्मीकान्त कटारा ने कहा की इस तरह के आयोजनों से किसानों का मनोबल बढ़ता है.
इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिलती है. उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान प्रसार भारती के अधिकारियों सहित कृषि विभाग उद्गन विभाग के अधिकारी एंव बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 15, 2018, 17:04 IST