सवाईमाधोपुर के सालोदा गांव में सोमवार को कुएं में एक वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वृद्धा दो दिन से घर से लापता थी. घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते कुएं पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बाद में सूचना पर उदई चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव काे बाहर निकलवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
परिजनों के अनुसार वृद्धा स्वरूपी देवी जाटव 10 मार्च की रात को घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसको आसपास काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. सोमवार को गांव के पास कुएं में शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए. बाद में ग्रामीणों और पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. बाहर निकालने पर शव की शिनाख्त स्वरूप देवी के रूप में हुई. शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है.
परिजनों के मुताबिक 65 वर्षीया स्वरूपी देवी मानसिक रूप से थोड़ी विक्षिप्त थी. पुलिस उसकी मानसिक विक्षिप्तता को ही हादसे का कारण मान रही है. पुलिस ने पोस्टर्माटम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया है. उदय चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 12, 2018, 20:45 IST