लापता नाबालिग बेटी (Minor Daughter) को ढूंढ़ने की मांग को लेकर एक गरीब असहाय मां (Helpless Mother) दूसरी बेटी के साथ सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) कलेक्टर ऑफिस (Collector Office) के समक्ष धरने पर बैठी है. पुलिस प्रशासन (Police Administration) के खिलाफ धरने पर बैठी पीड़ित खिरणी निवासी तुलसी देवी का कहना है कि 23 जुलाई 2019 से उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है. इस मां का कहना है कि वह रोज की भांति उस दिन भी मेहनत मजदूरी के लिए घर से बाहर गई हुई थी और उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. शाम को जब वो घर लौटी तो उसे उसकी बेटी घर पर नहीं मिली. उस दिन से लेकर आज तक नाबालिग बेटी का कोई पता नहीं चल पाया. पीड़ित मां का कहना है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज (Report in Police) कराए जाने के बाद भी मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पीड़ित मां का कहना है कि इस दौरान जब भी वह बेटी की जानकारी लेने के लिए थाने गई तो पुलिसकर्मियों ने उसे भगा दिया. मामले को लेकर पीड़ित मां पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारियों के कार्यालयों की चक्कर लगा चुकी है मगर उसकी बेटी का पता नहीं लगाया गया. दर दर की ठोकर खाने व अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुकी पीड़ित मां आखिरकार अपनी छोटी बेटी के साथ कलेक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठने को मजबूर हो गई.
धरने पर बैठने के बाद दोनों मां बेटी को एकल नारी संघटन का साथ मिला है. संघटन की सदस्य शबनम बानो का कहना है कि वह इस पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए उसके साथ खड़ी है. वहीं पीड़ित तुलसी देवी का कहना है कि जब तक पुलिस उसकी नाबालिग बेटी को नहीं ढूंढ़ निकालती तब तक वह धरने से नहीं उठेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 18, 2019, 19:39 IST