सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सवाई माधोपुर दौरे के दौरान शौचालयों के निर्माण के भुगतान को लेकर अधिकारियों की क्लास ली. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजीत बैठक में कलेक्टर पीसी पवन, एसपी मामन सिंह, यूआईटी चैयरमैन जगदीश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
बैठक में जिले को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने का मुद्दा मुख्य रूप से गरमाया रहा. ओडीएफ की समीक्षा करने के दौरान सांसद के समक्ष ओडीएफ संबंधित महत्वपूर्ण बात ये आई कि जिले में लगभग एक लाख चार हजार शौचालय बनाए गए हैं. जिनमें से महज 50 हजार लोगों को ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत भुगतान किया गया है. यानी 50 प्रतिशत भुगतान किया जाना अभी भी शेष है. सांसद ने मामले की गंभीरता भांपते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को लताड़ लगाई. और चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी लोगों को भुगतान कर दिया जाए.
बैठक में पेयजल के मुद्दे को लेकर भी सांसद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की जमकर खिंचाई की. बैठक में बिजली कृषि चिकित्सा शिक्षा और जिले में लंबित पड़ी सड़कों के बारे में भी गहन वार्ता की गई. सांसद ने सभी अधिकारियों को लंबित पड़े कार्य यथाशीघ्र करने के निर्देष दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 24, 2018, 17:31 IST