राजस्थान के
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में अंधविश्वास का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग दंपति तांत्रिकों के झांसे में आ गई और अपनी मृत बेटी को जिंदा करवाने के लिए उनसे तंत्र-विद्या करवाती रही. घर के जिस कमरे में तंत्र विद्या चल रही थी, उसमें किसी को जाने की इजाजत नहीं थी. डेढ़ माह बाद युवती का भाई जब घर पहुंचा तो बुधवार को पूरे मामले का खुलासा हुआ. प्रकरण में पुलिस ने तीन तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है.
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बड़ी बहन अनिता सिंह राजपूत (35 वर्ष) बीमार रहती थी. अभी कुछ दिनों पहले वह बेहोश हो गई तो घरवालों ने चार तांत्रिकों को घर पर बुलाया. इन तांत्रिकों ने अनिता पर 'ऊपरी साया' होने की बात कही और कहा कि अगर इसका इलाज उनसे नहीं कराया गया तो घर में अनहोनी हो जाएगी.
इसके बाद घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में वो बेहोश अनिता को ले गए. इस कमरे में वे डेढ़ महीने से तंत्र-विद्या करते रहे. इस दौरान इस कमरे में किसी को जाने की इजाजत नहींं थी. कुछ दिनों पहले घर आए रिश्तेदारों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अनिता के भाई को इस बारे में बताया. जब भाई घर पहुंचा तो उसे भी तांत्रिकों ने उस कमरे में नहीं जाने दिया. इसके बाद उसने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने कमरा खुलवा तो अनिता का सड़ा-गला शव मिला. जिसे पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया. इस मामले में पुलिस ने गोपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, नीटू नाम के तीन तांत्रिकों गिरफ्तार किया है. वहीं चौथे तांत्रिक की तलाश जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2018, 15:42 IST