सवाई माधोपुर में अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर 15 जनवरी से आन्दोलनरत पटवारियों की मांगों पर फिलहाल सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. इसी क्रम में पटवारियों ने आज राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पटवार संघ के पदाधिकारीयों का कहना है की पिछले साल सरकार के साथ हुए समझौता वार्ता में 11 सूत्री मांगों को लेकर सहमती बनी थी. उसके बावजूद भी सरकार इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है. उनका कहना है की वे अपनी मांगों को लेकर पिछले 42 दिनों से आन्दोलन कर रहे हैं.
पटवारियों का कहना है कि सरकार के इस रवैये से समाज में रोष बढ़ता जा रहा है. वहीं उनका यह भी कहना है कि सरकार पटवारियों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पटवारी काम काज बंद कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2018, 17:16 IST