भीषण गर्मी के चलते सवाई माधोपुर के रणथम्भौर नेशनल पार्क में सूख चुके अधिकतर प्राकृतिक
स्रोतों के कारण अब पानी की तलाश में वन्यजीवों का रुख आबादी वाले क्षेत्र की ओर होने लगा है. रणथम्भौर के वन्यजीव अब पानी की तलाश में जंगल से निकलकर पार्क क्षैत्र से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं.
पिछले आठ- दस दिनों से रणथम्भौर नेशनल पार्क से सटे जिला मुख्यालय के श्याम वाटिका और श्रीराम वाटिका क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है. टाइगर ने पिछले तीन दिनों में दो बार गाय के बछड़ों का शिकार कर डाला है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
श्याम वाटिका व श्रीराम वाटिका निवासी हनुमान माली ओर कमलेश माली का कहना है कि पिछले आठ -दस दिनों से एक बाघ पानी पीने के लिए रात में श्याम वाटिका व श्रीराम वाटिका स्थित अमरुद और नींबू के बगीचे में आता है. वहां पानी की टंकी पर अपनी प्यास बुझाने के बाद बगीचे और आसपास के बाड़ों में बंधे पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रहा है.
उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों में टाइगर ने गाय के पास बंधे दो बछड़ों का शिकार कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया. गर्मी के कारण बाहर सोने वाले लोगों को भी टाइगर के डर से घरों के अंदर सोना पड़ रहा है. लोग रात के समय से घर से बाहर निकलने में भी कतराते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 14, 2018, 10:13 IST