राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) शहर में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास मिले लड़की के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक लड़की की गला घोंटकर हत्या (Murder) की गई थी. हत्या से पहले आरोपी ने उसके साथ रेप का प्रयास (Rape Attempt) किया था, लेकिन इसमें नाकाम होने पर गला घोंटकर उसे मार डाला. बाद में आरोपी ने अपराध को छिपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.
ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पांच जनवरी को 19 वर्षीय एक लड़की का शव रेलवे स्टेशन के पास सूखे नाले में पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की गहन
की. मृतक लड़की की पहचान अजमेर जिले की निवासी के रूप में हुई थी. वो अजमेर से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. एसपी के मुताबिक कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने हत्या के आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि लड़की चार जनवरी की शाम को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. वहां उसे अकेली देखकर रेलवे-डी ग्रुप में तैनात कार्मिक धर्मेंद्र शर्मा बातों में बहला-फुसलाकर अपने साथ क्वार्टर में ले गया. धर्मेंद्र ने वहां लड़की को खाना खिलाया. उसके पश्चात धर्मेंद्र शर्मा ने लड़की के साथ रेप करने का प्रयास किया. पीड़िता ने इसका कड़ा विरोध किया तो उसने गला घोंटकर लड़की की हत्या कर दी.
एसपी सुधीर चौधरी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धर्मेंद्र ने लड़की के शव को ठिकाने लगाने के लिए क्वार्टर के ही समीप सूखे नाले में फेंक दिया. पुलिस कई तकनीकी पहलुओं पर कार्य करते हुए धर्मेन्द्र शर्मा तक पहुंची. कोतवाली पुलिस आरोपी धर्मेंद्र से गहन पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 11, 2020, 12:48 IST