ने सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ पर पार्टी को जीता सकता है. फिर कौन सी ताकत है जो बीजेपी को हरा दे. शाह ने कहा कि
के कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र दिया. वे भरतपुर संभाग के शक्ति केन्द्रों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. उसके बाद उन्होंने वहां आमसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान शाह ने केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर कई राष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.
शाह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी व वसुंधरा की सरकार डबल इंजन की सरकार है. राजे ने पहले राजस्थान को विकसित राज्य बनाया और फिर किसानों का कर्ज माफ किया. बीजेपी ने देश को सुरक्षित बनाया. पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को अंगद का पांव बताते हुए कहा कि इसको कोई नहीं हटा सकता. मोदी ने प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया है.
गंगापुर सिटी में दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाह कोटा के लिए रवाना हो गए. शाह कोटा में भी कोटा संभाग के शक्ति केन्द्रों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन और वॉलेंटियर्स मीट व साइबर योद्धा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 22, 2018, 16:04 IST