रणथम्भौर नेशनल पार्क से सुल्तान लापता, 15 दिन से नहीं हो रहा ट्रैक

रणथम्भौर नेशनल पार्क में पिछले एक पखवाडे से टाइगर 72 यानि सुल्तान बाघ लापता है.
रणथम्भौर नेशनल पार्क में पिछले एक पखवाडे से टाइगर 72 यानि सुल्तान बाघ लापता है.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: June 20, 2015, 5:05 PM IST
रणथम्भौर नेशनल पार्क में पिछले एक पखवाडे से टाइगर 72 यानि सुल्तान बाघ लापता है.
खोजने में जुटा वन विभाग
इन दिनो वन विभाग की नींद उडी हुई है और इसका कारण है सुल्तान टाइगर. लगभग पिछले एक पखवाडे से टाइगर 72 का कहीं अता पता नहीं लग रहा. इसके लिए वनकर्मी 24 घंटे खोजबीन में जुटे हुए है. सुल्तान की खोजबीन के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई है. इसके अलावा संभावित इलाको में फोटो ट्रेप कैमरे लगाए गए है. सुल्तान के लापता होने के पीछे विभागीय अधिकारी टेरिटोरियल फाइट तथा बारिश को भी एक कारण मान रहे है.
हर कोशिश नाकामएसीएफ,रणथम्भौर नेशनल पार्क संदीप शर्मा के अनुसार पिछले 15 दिन से सुल्तान को खोजने की कोशिश जारी है. सभी टीमों और ट्रैकर्स को सक्रिय कर दिया गया है.
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
खोजने में जुटा वन विभाग
इन दिनो वन विभाग की नींद उडी हुई है और इसका कारण है सुल्तान टाइगर. लगभग पिछले एक पखवाडे से टाइगर 72 का कहीं अता पता नहीं लग रहा. इसके लिए वनकर्मी 24 घंटे खोजबीन में जुटे हुए है. सुल्तान की खोजबीन के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई है. इसके अलावा संभावित इलाको में फोटो ट्रेप कैमरे लगाए गए है. सुल्तान के लापता होने के पीछे विभागीय अधिकारी टेरिटोरियल फाइट तथा बारिश को भी एक कारण मान रहे है.
हर कोशिश नाकामएसीएफ,रणथम्भौर नेशनल पार्क संदीप शर्मा के अनुसार पिछले 15 दिन से सुल्तान को खोजने की कोशिश जारी है. सभी टीमों और ट्रैकर्स को सक्रिय कर दिया गया है.
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.