जिले के बाटोदा थाना क्षेत्र के गढ़ी सुमेर गोपालपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. गांव में शराब (liquor) बेचने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने यहां घर में घुसकर श्योदान नाम के एक दलित की बुरी तरह पिटाई की. उन लोगों ने मानवता को शर्मसार तब कर दिया जब घायल अवस्था में अधेड़ उम्र के दलित श्योदान को अस्पताल ले जाया जा रहा था. पहले हमला करने वालों ने रास्ते में एम्बुलेंस(Ambulance) को रोककर घायल श्योदान को नीचे उतारा और उसे रॉड और डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया (beaten to death). इसके बाद वे फरार हो गए. हत्या के इस जघन्य मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक श्योदान के शव को गंगापुर सिटी राजकीय अस्पताल (Gangapur City Government Hospital) की मोर्चरी में रखवाया है.
मृतक श्योदान के परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग श्योदान पर जबरदस्ती शराब खरीदने का दबाव बनाते थे. श्योदान ने जब उन्हें से शराब खरीदने से मना किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने गंगापुर सिटी राजकीय अस्पताल में मृतक श्योदान के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. श्योदान की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 26, 2019, 07:22 IST