सवाई माधोपुर जिले में बुधवार रात को चोरी करने के लिए एक घर में घुसे चोरों ने जाग हो जाने पर घर के मालिक की
कर दी. वारदात के बाद चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस
में बुधवार रात को हुई. वहां चोर चोरी की नीयत से बद्रीलाल जाट के घर में घुसे थे. लेकिन इस दरम्यान मकान मालिक बद्रीलाल जाट की नींद खुल गई. बद्रीलाल ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया. इसी बीच एक चोर ने देसी पिस्टल से बद्रीलाल को गोली मार दी. इससे बद्रीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर अन्य लोग भी जाग गए. इस पर चोर वहां से भाग खड़े हुए.
वारदात की सूचना पर बहरावंडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2019, 11:03 IST