ने एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. टाइगर ने महिला के
कर दिए. महिला का शव क्षत विक्षत हालत में खेत में पड़ा मिला. घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण 20 लाख रुपए मुआवजे और मृतका के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर शव के साथ मौके पर ही जमे हैं.
से सटे कुण्डेरा गांव में हुई. वहां कुंडेरा के पास खेत में घर बनाकर रह रहे रमेश की पत्नी मुन्नीदेवी योगी सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान सड़क किनारे टाइगर ने उस पर हमला कर दिया. बाद में टाइगर उसे घसीटकर पास ही स्थित खेत में ले गया. वहां उसने महिला के शरीर के तीन टुकड़े कर दिए. महिला का सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण भयभीत हो गए.
घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक टाइगर वहां से जा चुका था. मौके टाइगर के पगमार्क मिले हैं. टाईगर के हमले में महिला की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का गुस्सा उस समय और बढ़ गया, जब सूचना के काफी देर बाद भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे.
घटना के 7 घंटे बाद भी अभी तक वन विभाग के संबंधित सीसीएफ मनोज पराशर मौके पर नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीण मौके पर ही शव लेकर बैठे हैं. उनकी मांग है कि शव का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाया जाए. मृतका के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए. पुलिस-प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 02, 2019, 14:00 IST