राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथम्बौर नेशनल पार्क (Ranthambore Tiger Reserve) से एक बड़ी खबर आई है. सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के रणथम्बौर नेशनल पार्क में नंबर 6 पर विचरण करने वाली बाघिन T-8 (Tigress T-3) ने दो शावकों (Cubs birth)को जन्म दिया है. हालांकि वन विभाग ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की है. हालांकि वन्यजीव विशेषज्ञों और वन्य जीव प्रेमियों ने जो रणथम्बौर नेशनल पार्क में बाघों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हैं, ने इसे पुख्ता खबर बताया है.
बाघिन T-8 द्वारा दो शावकों को जन्म देने के साथ ही रणथम्बौर नेशनल पार्क में बाघों के कुनबे में और अधिक बढ़ोतरी हो गई है. गौरतलब है कि बाघिन T-8 तीसरी बार मां बनी है. इससे पूर्व बाघिन T-8 5 शावकों को जन्म दे चुकी है. कुल मिलाकर अब तक इस बाघिन ने सात शावकों को जन्म दिया है.
बाघिन T-8 के इन शावकों की तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है, पर बाधिन की गतिविधयों और उसके शरीर को देखने से यह साफ पता चलता है कि उसकी डिलिवरी हुई. बाघिन के दो नवीन शावकों को जन्म देने की खबर से वन्यजीव प्रेमियों में भी खुशी की लहर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 21, 2019, 15:54 IST