सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को माली व प्रजापत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुए. दोनों विवाह सम्मेलनों में 70 जोड़े परियण सूत्र में बंधे. इनमें जटवाडा खुर्द में माली समाज का और आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान पर प्रजापत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ. इन विवाह सम्मेलनों में स्थानीय विधायक दिया कुमारी ने भी शिरकत की. वहीं माली समाज के विवाह सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी पहुंचे.
माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री राधागोपाल जी विकास समिति व माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में माली समाज के 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. सम्मेलन में पहुंची विधायक दिया कुमारी ने वहां मौजूद समाज के पदाधिकारियों और लोगों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को राहत मिलती है. अन्य समाजों को भी इस तरह के आयोजनों की पहल करनी चाहिए ताकि लोगों को फायदा मिल सके. विधायक दिया कुमारी ने 41 हजार रुपये की राशि का चैक देकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपना सहयोग दिया और नवविवाहित जोडों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर समाज के लोगों ने विधायक दिया कुमारी का ओढ़णी ओढ़ाकर और वैभव गहलोत का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया.
आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान पर प्रजापत समाज विकास संस्था की ओर से आयोजित प्रजापत समाज के तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. विधायक दिया कुमारी ने यहां भी सम्मेलन में शिरकत समाज के लोगों की आयोजन के लिए हौसला अफजाई की और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 25, 2018, 20:01 IST