राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाओं ने जलदाय विभाग में मटके लेकर पहुंची. विगत कई दिनों से पेयजल समस्या के चलते आमजन बुरी तरह से त्रस्त हैं. अधिकारियों से लाख गुहार करने के बाद भी जब पानी नहीं मिला तो महिलाऐं मटके लेकर जलदाय विभाग पहुंच गई और विभाग में अधिशाषी अभियन्ता का घेराव कर उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई. ऐसा ही नजारा नगर परिषद में सभापति कक्ष का भी दिखा. जहां पर भी महिलाओं ने सभापति विमला शर्मा को पेयजल समस्या के चलते घेर रखा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 15, 2018, 17:05 IST