थाने से परिजनों के साथ जाती दुल्हन। फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।
राजस्थान के सीकर स्थित धोद थाना इलाके के नागवा से अपहृत की गई दुल्हन को पुलिस ने बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया है. दुल्हन अपहरण कांड के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. मामले में पूर्व में पकड़े गए सह-आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दुल्हन अपहरण केस- सीकर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ ऐसे रहे हालात, देखें PHOTOS
जांच अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि दुल्हन को शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून से बरामद करने के बाद रविवार (21 अप्रैल) को सुबह सीकर लाया गया था. यहां दुल्हन से सदर थाने में पूछताछ के बाद देर शाम उसे परिजनों को सौंप दिया गया. दुल्हन ने थाने में प्रार्थना-पत्र दिया था कि वह अपनी मां के साथ बुआ के यहां जाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- सीकर दुल्हन के बयान ने बढ़ाया पुलिस का सिरदर्द, पढ़ें- ताजा अपडेट
बालिग होने के कारण दुल्हन अपनी इच्छा अनुसार जा सकती है. इस प्रार्थना-पत्र के बाद उसे उसकी मां के साथ रवाना कर दिया गया. वहीं, देहरादून से पकड़े गए अपहरण कांड के मुख्य आरोपी अंकित और उसके साथी को सोमवार (22 अप्रैल) को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीकर में दुल्हन अपहरण मामले ने जब पकड़ा तूल तो MLA राजेन्द्र गुढ़ा ने खुद पर छिड़का पेट्रोल
यह है पूरा मामला
सीकर जिले के धोद थाना इलाके के नागवा गांव में मोरडूंगा से गत मंगलवार (16 अप्रैल) को बारात आई थी. देर रात बारात दुल्हन को लेकर लौट रही थी. उसी दौरान नागवा गांव से 4 किलोमीटर दूर रामबक्सपुरा स्टैंड पर बदमाशों ने बोलेरो और कैम्पर गाड़ी से दुल्हन की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद गाड़ी पर लाठी-डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. बाद में बदमाश दुल्हन को उठाकर अपने साथ ले गए. पुलिस इस मामले में चार सह-आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वे चारों पांच दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.
दुल्हन अपहरण केस- सीकर में प्रदर्शनकारी व पुलिस हुए आमने-सामने
राजपूत समाज में फैल गया था आक्रोश
दुल्हन के अपहरण के बाद सीकर में राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया था. दुल्हन की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा और राष्ट्रीय करणी सेना के संयोजक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नेतृत्व में राजपूत समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए चार दिन तक धरना दिया था.
सीकर अपहरण कांड: पुलिस को मिली कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार, दुल्हन बरामद
दुल्हन अपहरण केस: राजपूत धरने पर बैठे, बदमाशों का सुराग नहीं, पढ़ें- अब तक क्या-क्या हुआ?
सीकर: घर से विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन को बदमाशों ने उठाया
सीकर में दो दिन बाद भी नहीं लगा अपहृत दुल्हन का सुराग, राजपूत समाज आक्रोशित
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in Rajasthan, Crime report, Kidnapping Case, Rajasthan news, Rajasthan police, Sikar news