नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के भादवा की ढाणी में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में 3 महिलाओं सहित 8 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें खींवसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार, भादवा की ढाणी में रहने वाले डालूराम और उसके परिवारवालों पर उसके सगे भाई प्रेमाराम जाट ने 3 दर्जन लोगों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से हमला किया. दोनों के बीच जमीन का विवाद पिछले लम्बे समय से चल रहा है. हमलावरों ने 2 ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल और रहवासी मकान को भी आग के हवाले कर दिया. डालूराम के पक्ष ने भी हमलावरों पर जवाबी हमला किया. इससे 2 हमलावर भी घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
सूचना मिलने पर खींवसर थानाधिकारी भारत रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद खींवसर उपखंड अधिकारी कुशल कोठारी और तहसीलदार भी थाने पहुंचे. मामले में पुलिस ने अभी तक आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने भी पूरे मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 21, 2015, 18:33 IST