राजस्थान (Rajasthan) में सीकर (Sikar) जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 37 (State Highway) पर हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि गंगाराम की ढाणी के पास देर रात मंगलवार को बारातियों से भरी एक कार और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत (Collision) हो गई, जिससे ये बड़ा हादसा हो गया.
वहीं 5 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें दो घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक झुंझुनू जिले के इंद्रपुरा के गिरधरपुरा गांव से मेघवाल समाज की बारात लेकर जा रहे था. कार में करीब 8 लोग सवार थे, जो बारात लेकर खंडेला के भादवाडी आ रहे थे. तभी अचानक रास्ते में खंडेला उदयपुरवाटी मार्ग पर गंगाराम की ढाणी के पास घुमाव में ट्रैक्टर चलित लोडर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई.
दुर्घटना में कार सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें खंडेला के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायलों ने जयपुर रेफर के दौरान बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.
बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने मृतक चिराना निवासी मूलचंद, दुड्या निवासी पवन और संदीप के शवों का खंडेला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दुर्घटना में घायल दो बारातियों की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 20, 2019, 13:49 IST