Lover couple घर से भागकर पहुंचा खेत, परिजनों को लोकेशन भेजी, फिर एक साथ लगा ली फांसी
Edited by:
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Sikar crime news: राजस्थान के जयपुर जिले से दो दिन पहले घर से भागे प्रेमी जोड़े ने सीकर जिले में आकर फांसी लगा ली. आत्महत्या (Suicide) से पहले प्रेमी ने अपने परिजनों को मोबाइल से लाेकेशन भेज दी. लोकेशन के आधार पर परिजन जब वहां पहुंचे तो वहां दोनों खेजड़ी के पेड़ से लटके मिले. हालात देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई लेकिन वे कुछ नहीं कर पाये. पुलिस ने प्रेमी जोड़े के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.
प्रेमी जोड़े के शव सीकर के फतेहपुर सदर थाना इलाके में सालासर रोड पर स्थित खेत में पेड़ से लटके मिले.संदीप हुड्डा.
सीकर. सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में एक प्रेमी युगल (Love birds) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह प्रेमी जोड़ा 2 दिन पहले घर से निकला था. युवती शादीशुदा थी और अपनी मौसी के पास गई थी. युवती का प्रेमी उसी गांव का रहने वाला था. सुसाइड (Suicide) करने से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोबाइल से लोकेशन भेजी. उसके बाद दोनों फांसी के फंदे पर झूल गये. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
फतेहपुर सदर थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि युवक और युवती जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके के रहने वाले थे. आत्महत्या की वारदात शनिवार को हुई थी. युवक की शिनाख्त मनोहरपुर इलाके के लोकेश मीणा के रूप में हुई है. युवक के गांव में युवती की मौसी का घर है. वहीं पर दोनों की जान पहचान हुई थी. शादी के बाद भी युवती प्रेमी से मिलने वहां पर गई थी और दोनों घर से निकल गए थे.
खेजड़ी के पेड़ से लटके थे दोनों के शव
उसके बाद दोनों ने शनिवार को फतेहपुर सदर थाना इलाके में सालासर रोड पर एक खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोबाइल से लोकेशन भेजी. परिजनों को जब उसकी लोकेशन मिली तो वे उसे ढूंढते हुये खेत में पहुंचे. वहां दोनों के शव खेजड़ी के पेड़ से लटके मिले. खेजड़ी के नीचे ही उनकी बाइक पड़ी हुई थी.
उसके बाद दोनों ने शनिवार को फतेहपुर सदर थाना इलाके में सालासर रोड पर एक खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोबाइल से लोकेशन भेजी. परिजनों को जब उसकी लोकेशन मिली तो वे उसे ढूंढते हुये खेत में पहुंचे. वहां दोनों के शव खेजड़ी के पेड़ से लटके मिले. खेजड़ी के नीचे ही उनकी बाइक पड़ी हुई थी.
पुलिस जुटी है पूरे मामले की जांच में
इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को वहां से उतरवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में रविवार को सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिये. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि घर से गायब होने के बाद यह प्रेमी जोड़ा दो दिन कहां रहा था.
इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को वहां से उतरवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में रविवार को सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिये. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि घर से गायब होने के बाद यह प्रेमी जोड़ा दो दिन कहां रहा था.
प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड करने की घटनायें तेजी से बढ़ रही है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान गत तीन चार साल से आत्महत्या की घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हुआ है।. अब प्रदेश में आये दिन काफी संख्या में सुसाइड केस सामने आने लगे हैं. वहीं इनमें प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों की संख्या ज्यादा है. पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर जिला तो सुसाइड कैपिटल बनता जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान गत तीन चार साल से आत्महत्या की घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हुआ है।. अब प्रदेश में आये दिन काफी संख्या में सुसाइड केस सामने आने लगे हैं. वहीं इनमें प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों की संख्या ज्यादा है. पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर जिला तो सुसाइड कैपिटल बनता जा रहा है.
About the Author
Sandeep Rathore
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
और पढ़ें